जाने किस ईश्वर की मूरत
मैं मन ही मन में गढ़ती हूँ,
पूजा करने उस मूरत की
मैं दीपाशिखा-सी जलती हूँ !
सपनों की भूलभुलैया में
मैं करती हूँ पीछा जिसका,
ना नाम खबर, ना देश पता
ना चेहरा ही देखा उसका !
मैं मंत्रमुग्ध, सम्मोहित सी,
क्यों उसके पीछे चलती हूँ ?
मैं दीपशिखा-सी जलती हूँ !
इक देह मिली हर आत्मा को,
जब से सृष्टि में जीव बने !
कुछ ऐसे एकाकार हुए,
जन्मों - जन्मों के मीत बने !
मैं किसकी बाट जोहती - सी,
कातर संध्या बन ढलती हूँ ?
मैं दीपशिखा-सी जलती हूँ !
मैं मीरा बनकर भी तड़पी,
और राधा बनकर भी बिछुड़ी !
युग - युग से यही नियति मेरी,
मैं पुष्प - पंखुड़ी सी बिखरी !
कस्तूरी मृग सी भटक - भटक,
क्या स्वयं, स्वयं को छलती हूँ ?
मैं दीपशिखा-सी जलती हूँ !
मैं मन ही मन में गढ़ती हूँ,
पूजा करने उस मूरत की
मैं दीपाशिखा-सी जलती हूँ !
सपनों की भूलभुलैया में
मैं करती हूँ पीछा जिसका,
ना नाम खबर, ना देश पता
ना चेहरा ही देखा उसका !
मैं मंत्रमुग्ध, सम्मोहित सी,
क्यों उसके पीछे चलती हूँ ?
मैं दीपशिखा-सी जलती हूँ !
इक देह मिली हर आत्मा को,
जब से सृष्टि में जीव बने !
कुछ ऐसे एकाकार हुए,
जन्मों - जन्मों के मीत बने !
मैं किसकी बाट जोहती - सी,
कातर संध्या बन ढलती हूँ ?
मैं दीपशिखा-सी जलती हूँ !
मैं मीरा बनकर भी तड़पी,
और राधा बनकर भी बिछुड़ी !
युग - युग से यही नियति मेरी,
मैं पुष्प - पंखुड़ी सी बिखरी !
कस्तूरी मृग सी भटक - भटक,
क्या स्वयं, स्वयं को छलती हूँ ?
मैं दीपशिखा-सी जलती हूँ !