सोमवार, 4 सितंबर 2017

अध्यापक, शिक्षक या टीचर ?

ओ एकांत कुटी-चर !
तू टीचर बनकर कहाँ आ गया !
वन के पशु भी सजग रहे,
पर तू ही धोखा यहाँ खा गया !

तू वशिष्ठ था जिन्हें, राम भी,
कर प्रणाम, सौभाग्य समझते !
सांदीपन की समिधा लाते,
कृष्ण सुदामा मेह बरसते !
यदि चाणक्य नहीं होते तो,
चंद्रगुप्त को कौन जानता ?
खो आया सम्मान कहाँ, वह
जिसको तेरे नैन तरसते !!!
अरे ! चंद चाँदी के टुकड़ों,
पर जीना क्यों तुझे भा गया ?
ओ एकांत कुटीचर !
तू टीचर बनकर कहाँ आ गया !

जिस समाज में रहने आया
वह तो तेरे योग्य नहीं था,
अब तू उसके योग्य नहीं है
यह विडंबना दुःखद नहीं क्या ?
देख पराई चुपड़ी को तू,
क्यों अपना जी ललचाता है ?
अरे, भूल पर भूल ना करना,
रह पाएगा तू ना कहीं का !!!
रक्षा कर लो उस गुरुत्व की,
जिसे विश्व में देश पा गया !
ओ एकांत कुटीचर !
तू टीचर बनकर कहाँ आ गया !

साहस रख, प्रत्येक परिस्थिति,
स्थाई कभी न रहे, ना रही है !
आज राष्ट्र की बागडोर,
अध्यापक के हाथों में ही है !
भूल गए वो यदि अपना,
पूर्व रूप, तो भी चिंता क्या ?
नया वर्ग निर्माण, यह भी
ध्रुव सी अविचल,बात नहीं क्या ?
शिक्षक वर्ग कहेगा- 'शिक्षक व्यर्थ नहीं'
कुछ यहाँ रह गया !
ओ एकांत कुटीचर !
तू टीचर बनकर कहाँ आ गया ?
( कुटी-चर = कुटिया का वासी )
***********************

यह कविता मेरी रचना नहीं है। मेरी एक छात्रा वंदना शर्मा ने मुझे यह कविता कुछ वर्षों पहले दी थी। 'शिक्षक दिवस' के अवसर पर मेरे संकलन से आज यह सुंदर कविता आप सभी के पठन हेतु प्रस्तुत है......

1 टिप्पणी:

  1. मीना जी, वन्दना शर्मा ने विषम परिस्थितियों से लड़ते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन न कर पाने वाले एक अध्यापक से जो सवाल पूछा है वो सवाल उसे देश के संचालकों से भी पूछना चाहिए.
    टीचर को फटीचर बना कर उस से त्याग-बलिदान और कर्तव्यपरायणता की आशा रखना कहाँ का न्याय है?
    रही राष्ट्र की बागडोर एक अध्यापक के हाथों में वाली बात तो उस अध्यापक/अध्यापिका को तो नए संसद-भवन के उद्घाटन तक में नहीं बुलाया गया.
    पुण्यात्मा वन्दना शर्मा अपनी शिक्षा संपन्न कर के अवश्य कुटीचर बने. उसके लिए वन में कुटिया हम पापी टीचर बनवा देंगे.

    जवाब देंहटाएं