बस इतनी इनायत और करो
इक बार ज़ुबां से कह भी दो,जो लेन-देन का नाता था
अब उसका मोल बता भी दो !
इतनी इनायत और करो.....
इस जीवन के माने क्या थे,
तुमसे मिलने की घड़ियाँ थीं !
गर वो उधार की खुशियाँ थीं
तो उनको अब वापस ले लो !
इतनी इनायत और करो.....
सोने चाँदी का होता तो
इस दिल की कुछ कीमत होती,
पागल दिल के अहसासों को
सच की पहचान करा भी दो !
इतनी इनायत और करो.....
लफ़्जों के खेल में तुम जीते,
लम्हों के खेल में मैं हारी !
कुछ लफ़्ज कैद हैं, कुछ लम्हे,
तुम आज रिहा उनको कर दो !
इतनी इनायत और करो......
बस इतनी इनायत और करो
इक बार ज़ुबां से कह भी दो !!!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें