बुधवार, 4 अक्तूबर 2017

जिंदगी हर पल कुछ नया सिखा गई....



जिंदगी हर पल कुछ नया सिखा गई,
ये दर्द में भी हँस कर जीना सिखा गई ।

जब चुप रहे, तो जिंदगी बोली कि कुछ कहो
जब बोलने लगे तो, चुप रहना सिखा गई ।

यूँ मंजिलों की राह भी आसान नहीं थी,
बहके कदम तो फिर से सँभलना सिखा गई ।

काँटे भी कम नहीं थे गुलाबों की राह में,
खुशबू की तरह हमको बिखरना सिखा गई ।

अच्छाइयों की आज भी कीमत है जहाँ में,

दामन को दुआओं से ये भरना सिखा गई ।।

6 टिप्‍पणियां:

  1. जी नमस्ते,
    आपकी लिखी रचना हमारे सोमवारीय विशेषांक
    ६ जनवरी २०२० के लिए साझा की गयी है
    पांच लिंकों का आनंद पर...
    आप भी सादर आमंत्रित हैं...धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  2. बहके कदमों को फिर से सम्हलना लिखा गई। वाह बेहतरीन।

    जवाब देंहटाएं
  3. "जब चुप रहे, तो जिंदगी बोली कि कुछ कहो
    जब बोलने लगे तो, चुप रहना सिखा गई ।"

    वाह! बहुत खूब...।
    सत्य के करीब।

    जवाब देंहटाएं
  4. आप सभी ने ब्लॉग पर आकर मेरा उत्साह बढ़ाया, इसके लिए आप सबका हृदय से आभार व्यक्त करती हूँ।

    जवाब देंहटाएं
  5. जन के दिलों में समता जगा दे।
    भेद भुलाकर विषमता भगा दे।
    कटुताओं को जड़ से मिटा दे।
    हे जगदीश्वर एेसी दुआ दे।
    वाह!!!
    बहुत ही लाजवाब सृजन

    जवाब देंहटाएं