सिया के राम
वनगमन सिया का सबने देखा,
अश्रू राम के किसने देखे ?
बोले राम, प्रिया तुम बिन
जीवन के सब दिन गए अलेखे ।
भिन्न शरीर हमारे लेकिन
इक दूजे से एकरूप हम
सिया राम से, राम सिया से
अलग कहाँ जी पाते इक क्षण ?
मुझ पर राज्यपिपासु होने का
लगा हुआ अब तक आरोप,
वन भेजा तुमको मैंने
क्या मुझे नहीं था इसका क्षोभ ?
कलियुग में भी कई राम हैं
और कई सीताएँ हैं,
कर्तव्यों से बँधे हुए सब
सबकी अपनी गाथाएँ हैं !
इस धरती के सारे मानव
चाहे मुझको दे लें दोष ,
क्षमा माँगता हूँ मैं तुमसे
तुम मुझ पर ना करना रोष ।
------------------------------
राम का सीता से अपनी मानसिकता का सुंदर बखान..
जवाब देंहटाएंवाह!!! बहुत उत्कृष्ट.
पढ़ने को पात्र बनाया.
धन्यवाद.
अयंगर.
आभार सर । आपकी प्रतिक्रियाओं का आगे भी इंतजार रहेगा ।
हटाएं