सोमवार, 5 सितंबर 2016

शिक्षक


शिक्षक


शिक्षक की क्षमता क्या है
यह भूल गया है खुद शिक्षक,
कोई याद दिलाए उसको
वही देश का असली रक्षक ।

माना सीमाओं पर रक्षा
करते हैं फौजी भाई,
लेकिन उनको देशभक्ति भी
शिक्षक ने ही सिखलाई ।

डॉक्टर, वैज्ञानिक, व्यापारी
गायक हों या कलाकार,
नेता हों या अभिनेता
सब शिक्षक ने ही किए तैयार ।

विद्याधन वह बाँटा करता, 
करता झूठा मान नहीं,
और बालकों को अनुशासन में
रखना आसान नहीं ।

अगली पीढ़ी का भविष्य है
शिक्षक के ही हाथों में,
उसके योगदान को समझो
मत बहलाओ बातों में ।

हर बालक का हो विकास
यह करता है प्रयत्न शिक्षक,
कोई याद दिलाए सबको
वही देश का असली रक्षक ।
-------------------------------------------

3 टिप्‍पणियां:

  1. नमस्ते,
    आपकी इस प्रविष्टि के लिंक की चर्चा सोमवार (27-07-2020) को 'कैनवास' में इस बार मीना शर्मा जी की रचनाएँ (चर्चा अंक 3775) पर भी होगी।
    --
    चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्त्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
    जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाए।
    --
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    हमारी विशेष प्रस्तुति 'कैनवास' (संपूर्ण प्रस्तुति में सिर्फ़ आपकी विशिष्ट रचनाएँ सम्मिलित हैं ) में आपकी यह प्रस्तुति सम्मिलित की गई है।
    --
    -रवीन्द्र सिंह यादव

    जवाब देंहटाएं
  2. शिक्षक को शिक्षक का कर्तव्यबोध एवं सभी को शिक्षक की महत्ता बतलाती लाजवाब कृति...
    वाह!!!

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुंदर ! शिक्षक को कर्तव्य का महत्त्व बतलाती रचना !

    जवाब देंहटाएं