बहती बहते पानी में
वैसे ही दिन बीत रहे हैं
बिन तेरे ओ साथी !
कहता है मन अभी मिलेगा
उसका कोई संदेशा
ना आने से मन बुझ जाता
बिना तेल ज्यों बाती !
बहलाते हैं व्यस्त बनाकर
हम बस अपने दिल को
दिन तो फिर भी कट जाता है
रात ना कटने पाती !
नींद चिरैया बनकर उड़
जाती है पास तुम्हारे
कितनी गहरी निंदिया में
वह जाकर तुम्हें सुलाती !
और यहाँ नयनों को मूँदे
करते हैं हम नाटक
ना जाने कब नींद लौटकर
सपने हमें दिखाती !
हम सारे संदेश तुम्हारे
सपनों में पढ़ते हैं
सुबह लौटकर आओगे तुम
फिर उम्मीद जगाती !
बहुत हो गई रूठा रूठी
बातें हुई इकठ्ठा
तुम आओ तो खोलेंगे हम
हफ्ते भर का चिट्ठा !
आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों के आनन्द में सोमवार 17 मार्च 2025 को लिंक की जाएगी .... http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा ... धन्यवाद!
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर मनुहार भरी रचना !!
जवाब देंहटाएंबहुत ही सुंदर
जवाब देंहटाएंबहुत बढ़िया
जवाब देंहटाएंवाह!! भगवान करे हफ्ते भर का चिट्ठा जल्दी ही भर जाए
जवाब देंहटाएं