सोमवार, 13 मई 2019

मदर्स डे

भाग - 1
कल मदर्स डे था
सबसे छोटी बिटिया ने
मदर्स डे मनाया
माँ को मीठा सा चुंबन
देती हुई प्यारी सी फोटो
डीपी पर रखी।

सबसे बड़े और लाडले
बेटे ने मदर्स डे मनाया
माँ को बाँहों में घेरे
लाड दर्शाती फोटो शेयर की
फेसबुक पर और
फोटो के नीचे लिखा
'लव यू माँ' का घोषणापत्र।
पंद्रह मिनट में सौ लाइक्स !!!
ये माँ का कमाल है या बेटे का ?
पता नहीं ।

मंझली सुपुत्री ने लिखी
एक मार्मिक कविता और
ट्विटर पर उसे माँ के नाम कर दिया।
इस तरह बच्चों ने मनाया मदर्स डे !

 भाग - 2
कल मदर्स डे था।
माँ ने सोचा,
बच्चों के लिए क्या स्पेशल बनाऊँ ?
छुटकी के लिए पिज्जा बनाया
मँझली के लिए फ्रूट कस्टर्ड और
बड़े बेटे के लिए मैंगो आइस्क्रीम !
आधा दिन तो किचन में निकल गया।

बेटे की परीक्षा है,
छुटकी का समर कैंप और
मंझली की स्विमिंग और डांस क्लास
बार बार याद करती है माँ
सबकी सारी तैयारी हो गई ना ?
मैं कुछ भूल तो नहीं रही ?

बड़ा बच्चा, छोटी बच्ची
और बड़ी होती हुई बच्ची !
बच्चे तो आखिर बच्चे ही हैं।
उम्र के हर पड़ाव से तालमेल बिठाना
माँ अच्छी तरह जानती है।
माँ बनने के  बाद हर रोज
'मदर्स डे' मनाती है हर माँ !!!



17 टिप्‍पणियां:

  1. मीना दी, आज की कड़वी सच्चाई को बहुत ही खुबसूरत तरीके से व्यक्त किया हैं आपने। आजकल के बच्चे सोशल मीडिया पर माँ की फोटो शेयर करके समझते हैं कि उन्होंने मदर्स डे मना लिया। मां को दो घड़ी चैन से बैठने मिला की नहीं ये सोचने का वक्त नहीं हैं उनके पास।

    जवाब देंहटाएं
  2. माँ अच्छी तरह जानती है।
    माँ बनने के बाद हर रोज
    'मदर्स डे' मनाती है हर माँ !!!
    व्वाहहहहहह
    जीवन की सच्चाई
    सादर

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बहुत बहुत धन्यवाद आदरणीया यशोदा दीदी। सादर।

      हटाएं
  3. बहुत लाजवाब अंदाज़ से बाँधा है दोनों स्थितियों को ... आज की हकीकत तो यही है ... और बाखूबी लिखा हिया आपने ...

    जवाब देंहटाएं
  4. Bhut khoob Meena ji..Maa har roz Mother's day manati h..!!! Apki likhi yh rachana dil ko chhuti h bht khoobsurat or samjhne vali h..apki yh rachna padh k mujhe meri maa ki yaad agyi..very nice.

    जवाब देंहटाएं
  5. सादर नमस्कार ,

    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल मंगलवार (12 -5 -2020 ) को " ईश्वर का साक्षात रूप है माँ " (चर्चा अंक-3699) पर भी होगी,
    आप भी सादर आमंत्रित हैं।
    ---
    कामिनी सिन्हा

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. मेरी प्यारी सखी, पहले तो बहुत सारा स्नेह इस पुरानी रचना को खोज लाने के लिए। उसके बाद बहुत बहुत धन्यवाद चर्चामंच तक पहुँचाने के लिए।

      हटाएं
  6. 'लव यू माँ' का घोषणापत्र।
    पंद्रह मिनट में सौ लाइक्स !!!
    ये माँ का कमाल है या बेटे का ?
    पता नहीं ।... बहुत खूब तंज़ कसा...
    मीना जी आपने... एक सुंंदर कटाक्ष भरी रचना

    जवाब देंहटाएं
  7. सटीक प्रहार करती हुई रचना
    आज का सत्य

    जवाब देंहटाएं