मदर्स डे लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मदर्स डे लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 13 मई 2019

मदर्स डे

भाग - 1
कल मदर्स डे था
सबसे छोटी बिटिया ने
मदर्स डे मनाया
माँ को मीठा सा चुंबन
देती हुई प्यारी सी फोटो
डीपी पर रखी।

सबसे बड़े और लाडले
बेटे ने मदर्स डे मनाया
माँ को बाँहों में घेरे
लाड दर्शाती फोटो शेयर की
फेसबुक पर और
फोटो के नीचे लिखा
'लव यू माँ' का घोषणापत्र।
पंद्रह मिनट में सौ लाइक्स !!!
ये माँ का कमाल है या बेटे का ?
पता नहीं ।

मंझली सुपुत्री ने लिखी
एक मार्मिक कविता और
ट्विटर पर उसे माँ के नाम कर दिया।
इस तरह बच्चों ने मनाया मदर्स डे !

 भाग - 2
कल मदर्स डे था।
माँ ने सोचा,
बच्चों के लिए क्या स्पेशल बनाऊँ ?
छुटकी के लिए पिज्जा बनाया
मँझली के लिए फ्रूट कस्टर्ड और
बड़े बेटे के लिए मैंगो आइस्क्रीम !
आधा दिन तो किचन में निकल गया।

बेटे की परीक्षा है,
छुटकी का समर कैंप और
मंझली की स्विमिंग और डांस क्लास
बार बार याद करती है माँ
सबकी सारी तैयारी हो गई ना ?
मैं कुछ भूल तो नहीं रही ?

बड़ा बच्चा, छोटी बच्ची
और बड़ी होती हुई बच्ची !
बच्चे तो आखिर बच्चे ही हैं।
उम्र के हर पड़ाव से तालमेल बिठाना
माँ अच्छी तरह जानती है।
माँ बनने के  बाद हर रोज
'मदर्स डे' मनाती है हर माँ !!!