शनिवार, 15 दिसंबर 2018

शिशिर

भय से पीले पड़ गए,
तरुओं के सब पात।
काँटों सा तन में चुभे
शिशिर ऋतु का वात ।।

हुए दिगंबर वृक्ष ज्यों,
तापस त्यागे वस्त्र ।
हिमवृष्टि, ठंडी हवा,
शिशिर ऋतु के अस्त्र ।।

सूर्य ठिठुरता सा उगे,
चंदा करे विचार।
दीन दरिद्र कैसे सहें,
शिशिर ऋतु की मार ।।

मिलते श्रमिक-किसान को,
अल्पवस्त्र, अल्पान्न ।
उस पर तन को भेदता,
शिशिर ऋतु का बाण ।।

अन्न - धन की हो प्रचुरता,
प्रियतम का हो साथ ।
तब भलि लागे हर ऋतु
शिशिर, ग्रीष्म, बरसात ।

3 टिप्‍पणियां: