चलते - चलते
चलते - चलते ही
गुनगुना लो तुम,
व्यस्त होकर भी
खिलखिला लो तुम ।
साथ चलने कॊ भी
मिले कोई ,
राह आसान अब
बना लो तुम ।
उम्र ने कब
किसी को बख्शा है ,
थकते लम्हों का भी
मज़ा लो तुम ।
न जाने कब
कोई बिछड़ जाए ,
साथ जब तक है
दिल मिला लो तुम ।
चाहे बदले कोई
या ना बदले ,
वक्त है, खुद को
बदल डालो तुम ।
---------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें